बिहार की दूसरी टनल में अंधेरा नहीं होगा। इसका लुक बिल्कुल अलग होगा। राज्य की दूसरी रेल सुरंग में यात्री करेंगे मुंगेर की धरोहरों का दीदार।
-मुंगेर किला सीताकुंड भीमबांध खडग़पुर झील चंडिका स्थान और ऋषिकुंड को ट्रेन से ही देख सकेंगे। तैयार किया जा रहा अलग लुक।
राज सिन्हा, जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर-बरियारपुर स्टेशन के बीच बनकर तैयार राज्य की दूसरी रेल सुरंग से सफर के दौरान रेल यात्री मुंगेर के धरोहरों से रूबरू होंगे। मुंगेर किला, सीताकुंड, भीमबांध, खड़गपुर झील, चंडिका स्थान और ऋषिकुंड को ट्रेन से ही देख सकेंगे।...
more... नई रेल सुरंग में इन ऐतिहासिक धरोहरों को पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जाएगा। रेलवे ने पेंटिंग की जिम्मेदारी कोलकाता की एक टीम को दी है। टीम ने काम भी करना शुरू कर दिया है। अभी नई सुरंगे में वाल पुट्टी के बाद रंग-रोगन होगा।
सुरंग के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था होगी। दो दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी लाइट लगेगी। लाइटिंग का मकसद यह है कि सफर के दौरान सुरंग में अंधेरे का एहसास यात्रियों को न हो। सुंरग की दीवारों पर बनी चित्र को यात्री देख सकें। मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि नई रेल सुरंग बनकर तैयार है। सुरंग के अंदर लाइङ्क्षटग की व्यवस्था होगी। रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है। इसी माह के अंत तक सुरंग का मुख्य संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद ओके रिपोर्ट मिलते ही नई सुरंग से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
नई तकनीक का किया गया इस्तेमाल
नई रेल सुरंग का निर्माण अंग्रेजों के बनाए पुराने रेल सुरंग काफी अलग है। नई सुरंग में आस्ट्रेलिया की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कोरोना की वजह से भले ही सुरंग का निर्माण में विलंब हुआ, पर नई सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार है। अब बस सीआरए जांच का इंतजार है, जांच के बाद नई रेल सुरंग से ट्रेनें सरपट दौडऩे लगेंगी।
सुरंग में नहीं होगा अंधेरा
पुराने रेल सुरंग में लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर नहीं होने से दिन में भी सुरंग में प्रवेश करते ही अंधेरा हो जाता है। लेकिन, रेलवे के इंजीनियरों ने नई सुरंग को अलग लुक दिया है। नई सुरंग में लाइटिंग की पूरी व्यवस्था होगी। दिन या रात में सफर के दौरान सुरंग में अंधेरा नहीं रहेगा। सुरंग के अंदर कई जगहों पर एलइडी लाइटें लगेंगी। नई सुरंग के अंदर पैदल चलने के लिए अलग से रास्ता भी है। इससे लोग आसानी से आ जा सकेंगे।
Edited By: Shivam Bajpai
Total Vaccination:1,33,88,12,577
Active:98,474
Death:4,73,537