नारनौल। रेवाड़ी से जयपुर पैसेंजर गाड़ी चलाने के लिए सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने प्रयास तेज कर दिए हैं। मंगलवार को बीकानेर में रेलवे अधिकारियों की बैठक में सांसद ने बीकानेर-सियालदाह दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव महेंद्रगढ़ किए जाने की बात भी रखी। साथ ही सतनाली एवं कनीना में रात को चलने वाली बीकानेर एवं सैनिक एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की भी मांग की। साथ ही अटेली स्टेशन पर भी कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग भी की। सांसद द्वारा रखी गई मांग पर रेवाड़ी से जयपुर वाया नारनौल पैसेंजर ट्रेन चलाने एवं दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का महेंद्रगढ़ ठहराव पर जयपुर मंडल के जीएम विजय शर्मा ने मोहर लगा दी है। विज्ञापन ...
more... बता दें कि बीकानेर मंडल की मंगलवार को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जयपुर मंडल के जीएम विजय शर्मा, महेंद्रगढ़- भिवानी लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, चुरू सांसद राहुल कास्वां एवं श्रीगंगानगर सांसद निहाल सिंह सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी से जयपुर वाया नारनौल कोई भी ट्रेन नहीं है। महेंद्रगढ़ जिले से अनेक मरीज, विद्यार्थी तथा व्यापारी काम के लिए जयपुर जाते हैं। इससे उनके संसद क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए कम से कम एक ट्रेन इस मार्ग पर चलाई जाए। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि बीकानेर सियालदाह एक्सप्रेस गाड़ी का महेंद्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव नहीं है जबकि यह सबसे पुराना रेलवे स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले सतनाली एवं कनीना रेलवे स्टेशन पर बीकानेर तथा सैनिक गाड़ी का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना के बाद यहां ठहराव बंद कर दिया था। इससे यात्रियों एवं व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इन दोनों स्टेशनों पर दोनो गाड़ियों का ठहराव किया जाए। इसके अलावा अटेली में भी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव किया जाना चाहिए। जीएम विजय शर्मा ने रेवाड़ी से जयपुर पैसेंजर गाड़ी तथा दूरंतो का महेंद्रगढ़ ठहराव की हामी भरी है। शेष मांगों पर भी विचार किए जाने का आश्वासन दिया है।
Soch Mahendergarh train ruk rhi ha
And Rewari skip🤣😂
Its one of the most justified train demand of JP divison
But No response to it by officers😥
Nhi milega
Mp is sleeping
Udhar Rohtak MP and Sirsa MP ne 2-2 halt dilwa diye
Umeed hi thi bhai
Ye MP saala badlane wala bhi nhi ha😢
Aapki baato se agree
Lekin MP ko jgaae
Wo soo rha ha
Ashram ke halt ke time to time
Kya tha
Bhaut bheed thi
But ab aadhe logo ko ye bhi nhi pta ki Duronto train RE skip krti ha
May be
U R right
Kro aap MP se contact krne ki kosis
Letter bnwao🤝
Bhai ham to kr chuke kosis
Phir bhi koi jarurat ho to batana
अगस्त महीने के बाद धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वंदे भारत ट्रेन बन जाएगी। रेलवे बोर्ड अगस्त के बाद कभी भी हावड़ा राजधानी...
धनबाद, मुख्य संवाददाता
अगस्त महीने के बाद धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वंदे भारत ट्रेन बन जाएगी। रेलवे बोर्ड अगस्त के बाद कभी भी हावड़ा राजधानी की रेक बदलने की घोषणा कर सकता है। 20 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई आईसीएफ में निर्माणाधीन वंदे भारत एक्सप्रेस कोचों का निरीक्षण किया था। उन्होंने अगस्त महीने से वंदे भारत के कोच तैयार होने...
more... की घोषणा की।
हावड़ा राजधानी देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस है। 1969 में इस ट्रेन को चलाया गया था। 53 साल पुरानी हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस जल्द ही देश की सबसे प्रीमियर ट्रेन की सूची में शुमार होने वाली है। रेल मंत्री ने आईसीएफ में निरीक्षण के दौरान बताया कि 15 अगस्त 2023 तक देश के 75 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी। रेलवे बोर्ड की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि सबसे पहले हावड़ा-नई दिल्ली रूट को वंदे भारत की सौगात मिलेगी। बजटीय घोषणा यानी एक फरवरी के बाद से ही इसके कायस लगाए जा रहे हैं।
Bhai
Iski nasha supply band krwao 🤣😂🤣
धनबाद के लोगों को अब बेंगलुरू के लिए सीधी ट्रेन मिल सकती है, यह जानकारी गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को बेंगलुरू जाने के लिए रांची या हावड़ा जाना नहीं पड़ेगा.
Jharkhand Train News धनबाद: गोवा की तरह बेंगलुरू की ट्रेन भी धनबाद होकर चल सकती है. रेलवे ने इस ट्रेन को धनबाद होकर चलने की मंजूरी दे दी तो संताल के साथ-साथ इस क्षेत्र के यात्रियों को भी बेंगलुरू के लिए रांची या हावड़ा की दौड़ नहीं लगानी होगी....
more... यह जानकारी गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बेंगलुरु शिक्षा के साथ-साथ रोजगार का भी बड़ा केंद्र है. यही वजह है कि हर दिन अधिक संख्या में युवा बेंगलुरु पहुंचते हैं. अभी धनबाद और आसपास के यात्रियों को रांची और हटिया से चलने वाली ट्रेन लेनी पड़ती है. इसमें कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. नयी ट्रेन मिल जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी.
रक्सौल-हैदराबाद के रूट पर बेंगलुरु की ट्रेन चलने की संभावना :
धनबाद होकर दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस चलती है. जसीडीह से वास्को द गामा के लिए शुरू हुई ट्रेन भी इन्हीं दोनों ट्रेनों के रूट पर चलती है. इससे गोवा के साथ-साथ छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के लिए भी एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल गयी है.
अब बेंगलुरू की ट्रेन को भी इसी रूट पर चलायी जा सकती है. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को चलती है. रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रविवार को चलती है और जसीडीह-वासके द गामा एक्सप्रेस सोमवार को चलती है. सप्ताह के अन्य दिनों में इस रूट पर ट्रेन नहीं है. ऐसे में देवघर से बेंगलुरू के बीच बुधवार, गुरुवार या शनिवार को ट्रेन चलायी जा सकती है.
Sir
Jharkhand sampark Kranti ke extension ka kya hua
इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट का शेखावाटी तक विस्तार कुछ दिन के लिए टल गया है। 6 मई से इसे सीकर होते हुए बीकानेर तक जाना था, लेकिन रैक की कमी के कारण 10 दिन और देर से संचालन शुरू हो सकेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इलाहाबाद-जयपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट को रींगस, सीकर, चुरू (आरपीसी सेक्शन) होते हुए बीकानेर तक ले जाने की अनुमति दे दी है।
यह ट्रेन जयपुर से करीब 1 बजे रवाना होकर रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासर और शाम 7 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सुबह...
more... करीब 8 बजे बीकानेर से रवाना होकर 2 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर निर्धारित शेड्यूल से इलाहाबाद रवाना होगी। ट्रेन के दोनों तरफ से (जयपुर-इलाहाबाद-जयपुर) शेड्यूल और ट्रेन नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि इस ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सिस्टम में अपडेट किया जाएगा।
रांची-आनंद विहार ट्रेन जयपुर तक आएगीरांची से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिए संचालित होने वाली संपर्क क्रांति (12825/26) को भी जयपुर तक विस्तार देने का प्रस्ताव है। राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है। रेलमंत्री ने रेलवे बोर्ड को एग्जामिन के लिए भेजा है। ट्रेन को माह के अंत तक मंजूरी दी जा सकती है। ऐसे में जयपुर और रांची की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
Aaram se paaji
Khi hamari hi najar na lg jae😁
Ranchi: झारखंड से चलने वाली तीन ट्रेनों का विस्तार जल्द हो सकता है. सांसद महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तीन ट्रेनों के विस्तार की जांच के लिए रेलवे को पत्र भेजा है. झारखंड संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक, हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल तक और रांची वाराणसी एक्सप्रेस का लखनऊ तक विस्तार करने का आग्रह सांसद ने किया था.
सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेनों के विस्तार की मांग की थी
महेश पोद्दार ने 6 अप्रैल को रेल मंत्री से मुलाकात कर कुछ...
more... विशेष ट्रेनों का विस्तार करने की मांग की थी. जिनमें झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन का जयपुर तक, धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल जंक्शन (कन्याकुमारी) तक, रांची-वाराणसी इंटरसिटी को लखनऊ तक एवं रांची वाराणसी को गोरखपुर (साप्ताहिक) तक विस्तार करने की मांग शामिल थी.
If extended to JP which I think won't happen
Then this train will b just like JP Paryagraj express
With just PFR and No SM required