बुंदेलखंड से मुंबई और जम्मू तवी जाने के लिए हम लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे इस रूट पर जल्दी दो नई ट्रेन चलाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में से एक ट्रेन खजुराहो से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई तक जाएगी और दूसरी ट्रेन खजुराहो से जम्मू तवी तक जाएगी। यह दोनों ट्रेनें साप्ताहिक ट्रेन है।
रेलवे बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। बुंदेलखंड के यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी करने के लिए रेलवे ने यह बड़ा फैसला...
more... लिया है। आपको बता दें कि पहले बुंदेलखंड के यात्रियों को परेशान होना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को शाम 4.45 बजे खजुराहो से चलेगी और खरगापुर, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, कल्याण जंक्शन होते हुए छत्रपति शिवाजी टर्मिनल शुक्रवार को 12.30 बजे पहुंचेगी और उसी दिन मुंबई से 1.30 बजे खजुराहो के लिए रवाना होगी और शनिवार को सुबह 10 बजे खजुराहो आ जाएगी। यह ट्रेन 1210 किलोमीटर का सफर 20 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी।
इसमें 22 आईसीएफ कोच लगाए गए हैं।
इसी तरह दूसरी खजुराहो से जम्मू तवी के लिए चलाई गई है। यह ट्रेन भी सप्ताहिक रहेगी। ट्रेन शनिवार को रात 8 बजे खजुराहो से प्रस्थान करेगी और छतरपुर, खरगापुर टीकमगढ़, ललितपुर होते हुए झांसी ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट मुड़वारा जंक्शन, पलवल, नई दिल्ली पानीपत, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होते हुए शाम को 5.30 बजे रविवार को जम्मू तवी पहुंचेगी और इसी दिन जम्मूतवी से शाम को 7.50 बजे पर खजुराहो के लिए रवाना होगी और सोमवार को सवेरे 8.20 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी।