रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 का परीक्षा शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया। एनटीपीसी द्वितीय चरण की परीक्षा की शुरुआत 12 जून से होगी। रेलवे एनटीपीसी भर्ती के तहत पे पे लेवल 5, 3, और 2
इस खबर को सुनें
RRB NTPC Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी शुरुआत 12 जून से पटना समेत देश के 13 शहरों में आयोजित होगी। नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के तहत लेवल पांच, तीन और दो के...
more... लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 12 जून से 17 जून तक होगी।
आरआरबी सीबीटी-2 के लिए भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, रांची और सिकंदराबाद में 12 जून को लेवल पांच, 13 जून को लेवल दो और 14 जून को लेवल तीन के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त 15, 16 और 17 जून को पटना के अतिरिक्त अजमेर, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, प्रयागराज, मालदा और तिरुवनंतपुरम में भी लेवल पांच, तीन और दो के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी।
RRB NTPC CBT-2 Exam Schedule 2022
सीबीटी-2 के लिए अभ्यर्थियों को हर स्तर व तिथि के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट पर यात्रा प्राधिकार पत्र व एडमिट कार्ड डाल दिये जायेंगे। इसमें अभ्यर्थियों की पहचान आधार आधारित बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से होगी। इससे परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी के बदले दूसरे अभ्यर्थी के बैठने या अन्य प्रकाण के कदाचार से बचाव व निष्पक्ष परीक्षा संचालन को बढ़ावा मिलेगा। परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं।