अयोध्या। बाराबंकी-अयोध्या-अकबरपुर-खेतासराय रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का निर्माण कार्य जारी है। जुलाई माह में खेतासराय से अयोध्या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।विज्ञापनइसको लेकर 24 जून से 21 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है। गोसाईगंज स्टेशन अधीक्षक एमएन मिश्र ने बताया कि भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या से अन्य जगहों की रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बाराबंकी, अयोध्या-अकबरपुर-खेतासराय रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है।अयोध्या की नई बिल्डिंग के निर्माण के साथ इस रूट का पूर्णतया विद्युतीकरण किया जा चुका है। जुलाई माह में खेतासराय से अयोध्या जनपद के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य तकरीबन पूरा हो जाएगा।इसको लेकर 24 जून से 21 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाले 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 10 ट्रेनों का...
more... रूट बदला गया है। उन्होंने बताया कि निरस्त होने वाली ज्यादातर ट्रेनें दिन में इस रूट से होकर गुजरती हैं। रात में कार्य न होने के कारण रात में गुजरने वाली कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।यह ट्रेनें हुईं निरस्तट्रेन नंबर कब से कब तक निरस्त13009 21 जून से 20 जुलाई तक13010 23 जून से 22 जुलाई तक13307 02 जुलाई से 20 जुलाई तक13308 02 जुलाई से 22 जुलाई तक14235 24 जून से 20 जुलाई तक14236 25 जून से 21 जुलाई तक13509 5,12 व 19 जुलाई13510 6,13 व 20 जुलाई14017 7,14 व 21 जुलाई14018 6,13 व 20 जुलाई15715 10,12, 15, 17, 19 जुलाई15716 12,14, 18, 19, 21 जुलाई18103 4,6, 11, 13, 18, 20 जुलाई18104 6,8, 13, 15, 20, 22 जुलाई15636 4, 11, 18 जुलाई15635 8, 15, 22 जुलाई15668 6, 13, 20 जुलाई15667 9, 16, 23 जुलाई04651 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22 जुलाई04652 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20 जुलाई09465 8 व 15 जुलाई09466 11 व 18 जुलाईइन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट-ट्रेन नंबर-14649-50, 15025-26, 22103, 13238, 15934, 19321, 13483 व 13484 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।